भागलपुर, अप्रैल 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता राजभवन में रविवार को राज्य भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। इसके लिए टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल पटना जाएंगे। बैठक में हिस्सा लेने के लिए विवि के विभागों से अलग-अलग आंकड़े लिए जा रहे हैं। इस बैठक में पिछले तीन वर्षों के अपडेट एकेडमिक कैलेंडर, परीक्षा कैलेंडर, स्पोर्ट्स कैलेंडर सहित अन्य गतिविधियों के कैलेंडर के बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही विवि और कॉलेजों में हुए रिसर्च, नवाचार, अनुसंधान के बारे में भी जानकारी ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...