अलीगढ़, मार्च 8 -- फोटो.. -नमो ड्रोन दीदी योजना में दोनों महिलाओं ने प्रशिक्षण लेकर बनीं पायलट -अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित किया गया सम्मान समारोह अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर अलीगढ़ की दो ड्रोन दीदी का शनिवार को लखनऊ राजभवन में राज्यपाल ने सम्मानित किया। टप्पल के मालव गांव की सीमा व धनीपुर के आजमाबाद माछुआ की नीरज देवी को ड्रोन का प्रशिक्षण लेकर पायलट बनने पर सम्मान के लिए राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से लखनऊ भेजा गया था। प्रधानमंत्री की नमो ड्रोन दीदी योजना में सीमा देवी एवं नीरज देवी प्रथम बैच में ड्रोन प्राप्त करने वाली दीदियां बनीं हैं। ड्रोन प्राप्त करने के बाद दोनों ने ड्रोन प्रशिक्षण प्राप्त कर पायलट के रूप में अपनी पहचान स्थापित की। अपने गांव में नाम रोशन किया है...