मेरठ, जुलाई 15 -- चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में एलएलएम में सीट कटौती का मुद्दा राजभवन और शासन तक पहुंच गया है। सेल्फ फाइनेंस डिग्री कॉलेज वेलफेयर एसोसिएशन ने सीट कटौती को नियम विरुद्ध एवं एकतरफा करार दिया है। एसोसिएशन ने दस दिन के लिए पंजीकरण पोर्टल खोलने और सीटों को 2024 के स्तर पर रखने की मांग की है। अध्यक्ष नवाब सिंह के अनुसार विवि द्वारा 860 सीट कटौती से कॉलेज संकट में फंसने जा रहे हैं। अध्यक्ष के मुताबिक इसका असर विवि की वित्तीय स्थिति पर भी पड़ेगा। विवि ने जारी किए परिणाम विवि ने एमए अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, उर्दू, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, प्राचीन इतिहास, एमएससी वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, सांख्यिकी, गणित, जंतु विज्ञान, भूगोल, विष विज्ञान, एमपीए एवं एमएसडब...