पटना, जुलाई 22 -- राज्य के विश्वविद्यालयों में पदाधिकारी के पदों पर कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के नामों की सूची राजभवन ने मांगी है। इस मामले को लेकर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंगथू ने राज्य सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र भेजा है। सूची ई-मेल पर मांगी गयी है। इसके लिए विश्वविद्यालयों को प्रारूप दिये गए हैं। उसमें पद का नाम, पदाधिकारी का नाम, पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति की तिथि, पदाधिकारी के पद पर कार्यावधि पूर्ण होने की तिथि, एसोसिएट प्रोफेसर या प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति या प्रोन्नति की तिथि एवं सेवानिवृत्ति की तिथि के कॉलम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...