मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजभवन ने बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर उनके आय व्यय का ब्योरा मांगा है। विधान परिषद के पत्र के आलोक में यह ब्योरा मांगा गया है। इससे पहले विधान परिषद के उपसचिव ने विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर उनके आय व्यय का ब्योरा मांगा था। पिछले दिनों शिक्षा समिति की टीम ने बिहार विवि पहुंचकर कई चीजों की समीक्षा की थी। इस समीक्षा के बाद विवि से फाइलें मांगी गई थीं। इनमें यूएमआईएस, आउटसोर्सिंग का चयन, ऑटोमेशन प्रणाली पर खर्च, पुस्तक और ई बुक पर खर्च, उत्तर पुस्तिका पर खर्च, वित्तीय वर्ष 2023-24 में आय व्यय का ब्योरा आदि मांगा गया था। इसके बाद विधान परिषद और अब राजभवन से इसका ब्योरा तलब किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...