जमुई, अगस्त 2 -- गिद्धौर। निज संवाददाता गिद्धौर स्थित दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के पदेन अध्यक्ष मुखिया ललिता देवी के द्वारा गिद्धौर रियासत के राजराजेश्वर प्रसाद सिंह चंदेल को गिद्धौर दुर्गा मंदिर मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्य के विषय पर मुखिया द्वारा पत्र भेज मंदिर मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के विषय पर आदेश मांगा गया था। जिसे गिद्धौर रियासत के राजराजेश्वर प्रसाद सिंह चंदेल द्वारा तत्काल प्रभाव से अस्वीकृत कर दिया गया। उन्होंने इस मामले को लेकर मंदिर विकास को ले गठित परामर्श दात्री समिति को मंदिर मरम्मत का आंकलन करने के पश्चात मरम्मत कार्य कराने का आदेश दिया है। जिसके उपरांत दिनांक 23 जुलाई से मंदिर मरम्मत का कार्य राजभवन के द्वारा कराया जा रहा है। विदित हो कि वर्ष 1996 में गिद्धौर चंदेल राज रियासत के अंतिम शासक महाराजा प्रताप सिंह बहाद...