लखनऊ, जून 30 -- राजभवन परिसर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का भविष्य में 12 वीं तक विस्तार किया जाएगा। ताकि आठवीं के बाद भी बच्चे इसी स्कूल में आगे की पढ़ाई कर सकें। यहां के बच्चों को निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। स्कूल में स्मार्ट क्लास, एनसीसी, एआई, रोबोटिक लैब, संगीत, बांसुरी आदि अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। विद्यार्थियों को परंपरागत खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों, एवं व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्कूल को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित की कार्रवाई चल रही है। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर महादेव बोबडे ने यह बातें सोमवार को राजभवन स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की नामांकन संख्या बढ़ाने के लिये मार्टिन पुरवा में आयोजित प्रोत्साहन शिविर में कहीं। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों और बच्च...