रांची, मार्च 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। छात्र-युवा मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के 11 मार्च के प्रस्तावित राजभवन घेराव को भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का साथ मिला है। उन्होंने छात्र-युवाओं से अपील की है कि अपने अधिकारों, शिक्षा और रोजगार के सवालों पर एकजुट होकर प्रतिरोध की आवाज बुलंद करें। भाकपा (माले) के रांची स्थित राज्य कार्यालय में शनिवार को राजभवन मार्च को सफल बनाने के लिए पोस्टर का लोकार्पण किया गया। बता दें कि 11 मार्च की सुबह 11 बजे से जिला स्कूल मैदान से राजभवन तक छात्र-युवा मार्च निकाला जाएगा। इसमें शिक्षा, रोजगार एवं लोकतांत्रिक अधिकारों पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...