रांची, मई 31 -- पिपरवार, संवाददाता। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का बैठक किचटो पंचायत अंतर्गत बनहे स्कूल के प्रांगण में शनिवार को किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जेएलकेएम किचटो पंचायत कोषाध्यक्ष सालेंद्र उरांव एवं संचालन केरेडारी प्रखण्ड उपसचिव तपेश्वर गंझू द्वारा किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से 5 जून को राज भवन के समक्ष होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के लोगों से अपील किया गया। वहीं उप राजधानी दुमका से चले जेएलकेएम का खतियानी पदयात्रा का समर्थन पिपरवार के विभिन्न पंचायत के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा तत्कालीन शराब नीति में बदलाव कर गांव-गांव शराब विक्रेता केंद्र खोलने का घोर विरोध किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बचरा दक्षिणी पंचायत अध्यक्ष कृष्णा यादव, चतरा जिला के उपाध्यक्ष विजय महत...