लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ। ग्रामीण से नगर में शामिल शिक्षकों को राजभवन परिसर में संचालित प्राइमरी स्कूल में तैनाती मिली है। यहां के शिक्षकों का तबादला दूसरे स्कूलों में कर दिया गया है। बीएसए विपिन कुमार ने बताया कि राजभवन के स्कूल में तैनात शिक्षिका शिल्पा तोमर को प्राइमरी स्कूल पलटन छावनी, ऊषा आर्य व मंजू श्री को प्राइमरी स्कूल चांदन,मीना शर्मा को उदयगंज,अर्चना सिंह को कैबिनेटगंज,अरुणेंद्र कुमार तिवारी को फैजुल्लागंज के विद्यालय में भेजा गया है। प्राइमरी स्कूल रायपुर की स्मिता सिंह,उत्तरधौना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शालिनी सिंह,बिजनौर के कंपोजिट विद्यालय की अनुपमा मंडल, लौलाई-दो की सारिका शुक्ला और सोनई कजेहरा स्कूल की पूनम चौहान को राजभवन के स्कूल में नवीन तैनाती दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...