गढ़वा, सितम्बर 27 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवनाथपुर पिछल कुछ समय से लगातार फर्जी कॉल्स का सामना करना पड़ रहा है। उससे परेशान होकर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव बालक प्रसाद ने स्थानीय थाना आवेदन देकर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है। थाना में दिए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मोबाइल नंबर 8400950646 से फोन कर स्वयं को राजभवन का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि विद्यालय के खिलाफ सीबीएसई और शिक्षा सचिव के पास शिकायत पहुंची है। उसने 2,280 रुपये फोन-पे से ट्रांसफर करने पर दस्तावेज़ की सॉफ्ट कॉपी ई-मेल से भेजने का दावा किया। विद्यालय के अधिकारी राजभवन पहुंचकर जब जानकारी लिया तो उन्हें बताया गया कि अपराह्न 2 बजे तक ही पास जारी होता है। फोन करने वाले ने अपना नाम अजय अग्रवाल, नोडल ऑफिसर बताया। बाद में उससे संपर्क स्थाप...