देहरादून, जुलाई 21 -- देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों के मामलों में सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजभवन कूच किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं को पुलिस ने हाथीबड़कला में बेरीकेडिंग लगाकर रोक दिया। कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गई और सरकार के खिलाफ नारेबीजी करने लगीं। सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञापन लेने पहुंचे तो महिलाओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपने से इनकार कर दिया। दोपहर बार पुलिस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत करीब 11 महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गई, जहां देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया। इस दौरान महिलाओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि विगत तीन वर्ष के अंतराल में उत्तराखंड राज्य महिला अपराध में शीर्ष पर पह...