भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के सिंडिकेट हॉल में शुक्रवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का मुद्दा राजभवन में 18 जून को होने वाली बैठक की तैयारी थी। सभी विभागों से कुलपति ने बारी-बारी से जानकारी ली। कुलपति ने अधिकारियों को बिंदुवार रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिया है। यूजी और पीजी का एकेडमिक और परीक्षा कैलेंडर तैयार करने के लिए डीएसडब्लू डॉ. बिजेंद्र कुमार और परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार को जिम्मेदारी दी है। विवि और कॉलजों की जमीन मामले में कुलपति ने सबंधित सभी प्रचार्यों से रिपोर्ट तलब की। एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कुलपति को जानकारी दी कि उनके कॉलेज की करीब 45 एकड़ जमीन पर कब्जा है। इस पर उन्होंने कोर्ट में पीआईएल दाखिल करने को कहा है। एसएसवी कॉलेज कह...