नैनीताल, जून 3 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। राजभवन में मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने 'देवभूमि संवाद पत्रिका का विमोचन किया। यह पत्रिका हर छह माह में प्रकाशित की जाती है। इसमें राज्यपाल की विभिन्न गतिविधियां, कार्यक्रम, बैठकें, भाषण और अन्य औपचारिक कार्यकलापों का व्यापक संकलन किया जाता है। इस अंक का संपादन संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय ने किया है। जबकि सह-संपादन में अर्जुन पटवाल और सहयोग में सूचना अधिकारी अजनेश राणा की भूमिका रही। विमोचन पर राज्यपाल ने 'देवभूमि संवाद के प्रकाशन को राजभवन की गतिविधियों के सुव्यवस्थित दस्तावेजीकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया। इस मौके पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया, परिसहाय राज्यपाल अमित श्रीवास्तव, मेजर सुमित कुमार, मीडिया को-ऑर्डिन...