अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को देश के उच्च शैक्षिक संस्थानों में जगह दिलाने के लिए होमवर्क तेज कर दिया है। गुरूवार को राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जॉनी और अशोक देसाई ने नैक मूल्यांकन की तैयारियों का फीडबैक लिया। नैक मूल्यांकन के लिए निर्धारित 10 मानदंड को पूरा करने के लिए गठित समिति के संयोजकों के साथ समीक्षा बैठक की तथा विभिन्न शैक्षणिक विभागों में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। अवध विवि के नैक मूल्यांकन की तैयारी के मद्देनजर गुरूवार को राजभवन की दो सदस्यीय टीम ने परिसर स्थित प्रचेता भवन और दीक्षा भवन में निरीक्षण किया। टीम ने बीएससी की कक्षाओं का अवलोकन किया और सभी तक पर सुविधाओं का जायजा लिया। इसके अलावा नेक मूल्यांकन की तैयारी के लिए कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में ...