पलामू, फरवरी 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड राजभवन की दो सदस्यीय टीम ने सोमवार को मेदिनीनगर के नीलांबर-पीलांबर विश्वविद्यालय के पीजी एकेडमिक ब्लॉक का निरीक्षण करते हुए कई कमियों को पकड़ा। टीम में राजभवन की ओर से विशेष कार्य पदाधिकारी न्यायिक (ओएसडीजे)मुकलेशचंद्र नारायण, राजभवन के अपर सचिव एके सत्यजीत के अलावा मेदिनीनगर से भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता महेंद्र राम शामिल हैं। कुछ दिन पूर्व झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने एकेडमिक ब्लॉक का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में उन्होंने कई त्रुटियां पाई थी। उन्होंने राज्यपाल सह कुलाधपति को मांग पत्र सौंपते हुए भवन की जांच कराने की मांग की थी। इसी के आधार पर जांच टीम पलामू आकर एनपीयू के एकेडमिक ब्लॉक की जांच की। ओएसडीजे मुकलेशचंद्र नारायण और अन्य अधिकारियों ने डीपीआर और नक...