पूर्णिया, जून 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजभवन की अनुमति के इंतजार में पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीएचडी में एडमिशन की प्रक्रिया अधर में अटका गया है। विश्वविद्यालय के द्वारा कराये गये जांच में रिजल्ट में गड़बड़ी पकड़ने जाने पर दोबारा रिजल्ट घोषित करने के बाद से राजभवन के निर्देश के इंतजार में पूर्णिया विश्वविद्यालय है। इधर दूसरी बार घोषित किये गये रिजल्ट में उर्तीण अभ्यार्थी जहां पीएचडी में 18 विषयों के कुल 104 सीटों पर एडमिशन शुरू होने के इंतजार में है, वहीं पीएचडी रिजल्ट में गड़बड़ी साबित होने के बाद संशोधित रिजल्ट को भी रद्द कर फिर से पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित करने को लेकर मांग मुखर हो रही है। इस सिलसिले में कुलपति से लेकर कुलाधिपति सह राज्यपाल तक पीएचडी के अभ्यार्थी ज्ञापन भेज जल्द निर्णय लेने का अनुरोध कर रहे हैं। इधर ...