भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, कार्यालय सवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में राजभवन के पत्र को लंबित रखने के मामले में अब कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्व ने पत्र जारी किया है। कुलसचिव ने सभी विभागों से पिछले दो सालों में राजभवन से प्राप्त पत्रों पर हुई कार्यवाही की जानकारी मांगी है। साथ ही इस बात की भी जानकारी मांगी गई है कि किस स्तर पर पत्र पर कार्यवाही को लंबित रखा गया है। इसकी रिपोर्ट समय समय पर कुलसचिव को देने का निर्देश दिया गया था, लेकिन रिपोर्ट विभागों से नहीं भेजी जा रही। इस पर भी कहा गया है कि यह लापरवाही का प्रतीक है। कुलसचिव ने 24 घंटे के भीतर सभी से जवाब मांगा है। यदि जानकारी नहीं मिलती है विवि संबंधित पर जरूरी कार्र...