लखनऊ, सितम्बर 24 -- राजभवन प्रांगण में 25 सितंबर को 5100 कन्याओं का पूजन एवं भोज का कार्यक्रम है। इसलिए इसदिन प्रातः 08:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक राजभवन, डीएसओ चौराहा की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा अन्य रूटों पर डायवर्जन लागू रहेगा। डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक एकल मार्ग 25 सितंबर को निलंबित रहेगा। सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर एंबुलेंस आदि को जाने की अनुमति रहेगी। इसके लिए लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर-9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। बन्दरियाबाग चौराहा से राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती चौराहा, ...