रांची, फरवरी 7 -- रांची,संवाददाता । राजभवन खुलने के दूसरे दिन शुक्रवार को भी हजारों की संख्या में लोग उद्यान घूमने पहुंचे। पहले दिन की तुलना में दो गुना ज्यादा लगभग 4032 लोगों ने उद्यान का भम्रण किया। लोगों ने रोज डे पर गुलाबों के साथ खूब फोटो और रील बनवाते नजर आए। गुलाबों मे देशी-विदशी दो किस्में लोगों को खूब पसंद आ रहें हैं। लोगों ने उद्यान के कई गार्डेनों का भी दीदार किया। जिनमें मूर्ति गार्डन में लगी मूर्तियां लोगों को खूब पसंद आ रहीं लोग वहां, लिखी गई जानकारी को भी काफी रूचि के साथ पढ़ते नजर आ रहें हैं। लोग अशोक उद्यान,फूलो-झानो,औषधि गार्डेन में मौजूद पेड़-पौधों के बारे में भी जाना। उद्यान में कुल आठ फांउटेन लगाए गए हैं। जिसमें से उद्यान में मौजूद म्यूजिकल फांउटेन लोगों को काफी आकर्षित कर रहा हैं। अलग-अलग गानों पर बदलते पानी का पैटर्...