लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं के नामांकन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। अभियान के तहत चयनित टीम द्वारा मंगलवार को 57-बाबू बनारसी दास वार्ड, उदयगंज एवं 17-महात्मा गांधी विक्रमादित्य वार्ड, बर्फखाना क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया गया। इस दौरान रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों तथा झुग्गी-झोपड़ी में निवास करने वाले गरीब परिवारों से संवाद स्थापित कर उनके बच्चों को राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामांकन के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से विद्...