देहरादून, सितम्बर 10 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि पदमश्री प्रीतम भरतवाण ने उत्तराखंड के लोकसंगीत और लोकसंस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनका कार्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाइयां दे रहा है। बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात को आए भरतवाण के साथ राज्यपाल राज्य की लोकधरोहर, पारंपरिक गीत-संगीत और इन्हें नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...