मऊ, अप्रैल 26 -- मऊ। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम को संबोधित पत्र में उन्होंने भर और राजभर समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का पत्र सौंपा था। केन्द्रीय मंत्री जुएल ओराम ने पत्र का संज्ञान लेते हुए सांसद को पत्रक का जवाब भेजा है। केन्द्रीय मंत्री ने पत्र के माध्यम से बताया कि सचिव और जनजातीय कार्य मंत्रालय को उचित कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। सांसद के इस पहल से भर और राजभर समुदाय में उम्मीद की किरण जगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...