वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी के छितौना में राजभर और क्षत्रिय समाज के लोग आमने-सामने हो गए हैं। पहले सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर यहां पहुंचे और अपने समाज के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई। इसके बाद करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने अरविंद राजभर के साथ मौजूद लोगों पर उनके समाज पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने और अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को मोर्चा खोल दिया। राजपूत समाज के लोगों ने छितौना जाने का ऐलान कर दिया। पुलिस ने रोका तो संदहा के पास जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इससे वाराणसी-गाजीपुर हाइवे की एक लेन पर करीब 45 मिनट यातायात प्रभावित रहा। पुलिस के साथ इन लोगों की नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। प्रशासनिक और पुलिस के अफसरों के अभद्र टिप्पणी करने वाले युवकों को चिह्नित करके कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाने पर लोग म...