मऊ, मई 17 -- मऊ। सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राजभर जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने का दावा करने वाले नेताओं ने कभी भी इस संबंध में केंद्र सरकार को कोई पत्र नहीं भेजा। यह खुलासा तब हुआ जब इंडिया गठबंधन के नेता और सपा के घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय ने संसद में यह मुद्दा उठाया। महेंद्र राजभर ने कहा कि अब वे इस मुद्दे को सदन से लेकर सड़क तक उठाएंगे। उनका कहना है कि कुछ नेता राजभर समाज से वर्षों से झूठे वादे करते आ रहे हैं। महेंद्र राजभर ने समाज के लोगों को ऐसे नेताओं से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ये नेता सिर्फ दावे करते हैं कि वे प्रदेश और केंद्र सरकार में राजभर समाज की आवाज उठा रहे हैं, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...