नई दिल्ली, अगस्त 25 -- यूपी में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के विधायक बेदीराम से उलझने पर गाजीपुर के जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डॉ. योगेंद्र यादव को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई विधायक बेदी राम के साथ हुए तीखे विवाद के बाद हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो में डॉ. यादव ने इस्तीफे की धमकी दी थी, उन्होंने कहा था कि आप जैसे कई विधायक आए और गए। साथ ही विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएमओ से शिकायत भी की थी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि डॉक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाए। डीएम के निर्देश पर डॉ. योगेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से सीएचसी से हटाकर जिला मुख्यालय अटैच किया गया है, जहां जांच चल रही है। इस फैसले से स्वास्थ्य विभाग में हड़क...