मुरादाबाद, अप्रैल 8 -- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर के बयान पर वाल्मीकि समाज ने आक्रोश व्यक्त किया है। ऋतुराज टोनी ने कहा कि जिस तरह पूरे भारतवर्ष के वाल्मीकि समाज के ऊपर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं ने अपमानित किया है उसे वाल्मीकि समाज कभी माफ नहीं करेगा। उन लोगों के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई हो जो लोग मंच पर बैठे हुए थे। इस अवसर पर ऋतुराज वसंत टोनी , अमन वाल्मीकि, सत्यम राही, राजवीर सिंह, श्री मति डोली राज पथिक, राजेन्द्र देवा, सन्त राम वाल्मीकि, आदि ने अपनी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। उधर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के मंडल अध्यक्ष रोहित वाल्मीकि ने शिकायती पत्र देकर अरविंद राजभर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे वाल्मीकि समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

हिंदी हिन्दुस्तान...