सीतामढ़ी, अप्रैल 15 -- पुपरी। राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में राजबाग फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। नगर परिषद जनकपुररोड के सभापति ब्रजेश कुमार जालान ने डुमरा एवं ठेंगौल फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व किक मार कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खिलाड़ी, खेलप्रेमी तथा दर्शकों को संबोधित करते हुये सभापति ब्रजेश कुमार जालान ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग है जिससे नियमित रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है। इस प्रकार के टूर्नामेंट के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखलाने का मौका मिलता है। उन्होंने पुपरी अनुमंडल क्षेत्र में खेलकूद के विकास को ले कर अपना हर संभव सहयोग प्रदान करने का भरोसा भी दिया। राजबाग खेल मैदान की दुर्दशा पर चि...