दुमका, अगस्त 13 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा प्रखंड में इन दिनों लगातार अजगर, कोबरा सहित विषैला सांप बरामद की जा रही है। बता दें सोमवार की बरमसिया प्लांट के समीप विशाल का अजगर बरामद की गई। अजगर निकालने की सूचना मिलते ही गांव में तेजी से फैल गई। मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए। वन विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर उक्त अजगर को रेस्कियू कर वन क्षेत्र छोड़ दिया गया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजबांध में विषैला सर्प का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू की। वनपाल तारिणी मंडल ने बताया राज बैंड स्वास्थ्य केंद्र में सर्प की सूचना मिलते ही टीम पहुंचकर रेस्क्यू कर ली है। अत्यधिक वर्षा के कारण सांप अपने बल से तेजी से निकल रहा है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की भी आवश्यकता है। फोटो-12दुमका-212, कैप्सन- शिकारीपाड़ा के राजबांध स्वास्थ्य ...