सुपौल, जुलाई 1 -- लक्ष्मीपुर, (नि.स.) राजबांध वियर जो सिंचाई के लिए लक्ष्मीपुर में लाइफ लाइन माना जाता है।आज की तिथि में वियर और उससे जुड़े पैन के जीर्णोद्धार के काम में ग्रहण लगा है।एक दशक बाद जीर्ण शीर्ण हुए वियर और उससे जुड़े पैन के जीर्णोद्धार का टेंडर हुआ।सारी विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद संवेदक ने कम शुरू किया।लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण काम शुरू होने में बहुत देर हो चुका था।समय से मानसून आने के कारण लगातार झमाझम बारिश शुरू हो गया। जिसका नतीजा हुआ कि शुरू हुए काम को संवेदक ने बंद कर दिया।बारिश के कारण कच्ची और पक्की कार्य पर ग्रहण लग गया।जो किसानों के लिए परेशानी का कारण होगा।चुंकि राज बांध वियर से पंचायत नजारी,हरला,आनंदपुर,गौरा पंचायत के सैंकड़ों एकड़ जमीन में सिंचाई का प्रावधान किया गया है।लेकिन राज बांध वियर और उससे जुड...