प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 8 -- नवादा के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने हाल ही में लालू प्रसाद यादव की बहू और तेजस्वी यादव की पत्नी को लेकर विवादित बयान दिया था। राष्ट्रीय जनता दल के कई नेताओं ने पूर्व विधायक के बयान की निंदा की थी। अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेज प्रताप यादव ने राजबल्लभ को लेकर कहा कि वो आपराधिक छवि के हैं और वो उन्हें नहीं जानते। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को मुजफ्फरपुर में पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव पर तीखी टिप्पणी की। तेज प्रताप यादव ने कहा कि अपराधी प्रवृति वाले ऐसे लोगों को मैं नहीं जानता। शहर के प्रभात सिनेमा चौक पर निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद तेजप्रताप यादव बाबा गरीबनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। हालांकि, चंद्रग्...