बुलंदशहर, फरवरी 2 -- गौरव की मौत हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि उसकी पत्नी के प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा और चोला क्षेत्र में शव को बाइक समेत फेंक कर हादसा दर्शाने का प्रयास किया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी, प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर मामले का राजफाश किया है। शनिवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गत 24 जनवरी को नगर के मोहल्ला साठा निवासी गौरव (32 वर्ष) का शव चोला क्षेत्र में सड़क किनारे पड़ा मिला था। पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी थी। मृतक की पत्नी ने थाने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सड़क दुर्घटना में पति की मौत की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पोस्टमर्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत गला दबाने से हुई थी। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और मृतक समेत ...