बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- सिकंदराबाद,संवाददाता। पितामह भीष्म क्षत्रिय महासभा की बैठक छपरावत गांव में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लाखन सिंह व संचालन राम भूल सिंह तोमर ने किया। बैठक में समाज के प्रबुद्ध जनों ने राजपूत समाज में मृत्यु भोज पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श किया।सभा में अध्यक्ष उमेश राणा,अजय छोकर, जसवंत सिंह, सौदान सिंह, विनय कुमार, हरिओम राणा, सुधीर प्रधान, संजीव सिंह भाटी, अरविंद तोमर और धर्मेंद्र चौहान सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर कहा कि मृत्यु भोज की परंपरा समाज में आर्थिक और सामाजिक असमानता को बढ़ावा देती है, इसलिए इसे समाप्त करने के लिए जनजागरूकता जरूरी है।वक्ताओं ने कहा कि पितामह भीष्म क्षत्रिय महासभा से जुड़े सभी गांवों शहपानी, फकाना, नवादा, पितोबास, बराल, छपरावत और विस...