बागपत, सितम्बर 8 -- अग्रवाल मंडी टटीरी के डीएवी इंटर कॉलेज में राजपूत विकास समिति के तत्वाधान में रविवार को स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका ममता मानव का स्वागत किया गया। उन्हें सम्मानित भी किया गया। राजपूत विकास समिति के उपाध्यक्ष सुरेश मानव ने बताया कि कस्बा टटीरी के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक की प्रधानाध्यापिका ममता मानव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनकी इस उपलब्धि से टटीरी कस्बे के लोग खूद को गौवांवित महसूस कर रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखबीर सिंह व संचालक नीरज चौधरी ने किया। इस दौरान समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश चौहान, मनोज आर्य, विजयपाल सिंह, प्रह्लादसिंह, दुर्ग...