मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- रविवार को सत्ताइस वाड़ा रवा राजपूत सामान्य समिति की बैठक जानसठ रोड स्थित श्रीराम वेंकट हॉल में हुई। बैठक में समाज में फैलती कुरीतियों को लेकर चर्चा की गई, उन्होंने समाज के होनहार हाई स्कूल में इंटर के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने को लेकर भी विचार विमर्श किया। समिति के अध्यक्ष मनोज चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें समिति की उपाध्यक्ष प्रवेश,संरक्षक राजवीर सिंह वर्मा, रामकिशोर, श्याम लाल वर्मा, सुनील प्रधान, दुष्यंत ने अपने विचार रखें, उन्होंने समाज में फैल राही कुरीतियों को लेकर चर्चा की, कहा कि युवा नशे की ओर बढ़ रहा है। युवा वर्ग को लेकर अभिभावकों को उन पर ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने समाज के उन छात्रों को सम्मान समारोह करने को लेकर भी चर्चा की जो हाई स्कूल व इंटर में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। बैठक ...