धनबाद, मई 20 -- धनबाद राजपूत विचार मंच की बैठक सोमवार को भूली स्थित केंद्रीय अध्यक्ष सकलदीप सिंह के आवास में हुई। बैठक में समाज व संगठन के कई मुद्दों पर चर्चा की गई। संगठन विस्तार पर भी जोर दिया गया। बैठक के दौरान भूली बी ब्लॉक आमबगान निवासी नंद किशोर सिंह और कार्मिक नगर के राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े पुत्र के अकास्मिक निधन पर शोक जताया गया। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में गुप्तेश्वर नाथ सिंह, सरयू सिंह, लक्ष्मण सिंह, रमेश सिंह, धमेंद्र सिंह, मदन सिंह, विजय सिंह, सुनील सिंह, यमुना सिंह, छोटू सिंह, अमरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...