हाथरस, सितम्बर 15 -- एस वारियर्स और एसपी एकेडमी को झेलनी पड़ी पराजय आगरा रोड स्थित डीआरबी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर हाथरस टी-20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ । पहले मुकाबले में राजपूत राइडर्स ने एस वॉरियर्स को 88 रनों से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में रॉयल स्ट्राइकर ने 35 रनों से एसपी अकादमी रनों से शिकस्त दी। टूर्नामेंट का उद्घाटन दीप इंटर कॉलेज के प्रबंधक देवेंद्र कुमार आर्य ने किया और सभी क्रिकेटरों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उद्घाटन मैच राजपूत राइडर्स व एस वॉरियर्स के मध्य खेला गया। निर्धारित 20 ओवरों में राजपूत राइडर्स ने 8 विकेट खोकर 189 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें विवेक चौधरी ने 34 गेंदौ में 61 व राहुल ठाकुर ने 36 गेंदौ 52 रनों का योगदान दिया। एस वॉरियर्स की तरफ से मयंक गौर ने...