बोकारो, अगस्त 3 -- शनिवार को सर्किट हाउस में राजपूत गौरव यात्रा को लेकर बैठक हुई। बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रवीण सिंह ने कहा कि आयोजन रांची में अगले साल होगा। जिसमें 50 हजार से अधिक समाज के सदस्य भाग लेंगे। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राजा भैया होंगे। जबकि दूसरे कार्यक्रम में पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह हिस्सा लेंगे। प्रवीण सिंह ने कहा कि विभिन्न नामों से संचालित राजपूत संगठन अपना काम करते रहेगा। लेकिन सभी की संबद्धता इस संगठन से होगी व कहीं भी आवश्यकता होने पर संगठन के सभी लोग भाग लेंगे। गौरव यात्रा का उद्देश्य समाज के सदस्यों के उत्थान के साथ-साथ उनकी सभी क्षेत्रों में सौभाग्यता सुनिश्चित करना है। राजपूत समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है उसे बरकरार रखना है ताकि आने वाले पीढ़ी सम्मान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सके। संचालन मयंक स...