बोकारो, अगस्त 5 -- फुसरो। राजपूत गौरव यात्रा के अभियान समिति की बैठक अविभाजित बिहार के पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह के आवासीय कार्यालय नगर परिषद फुसरो के करगली बाजार में आयोजित हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फरवरी 2026 में रांची में आयोजित राजपूत गौरव यात्रा को ऐतिहासिक बनाया जाय। साथ ही राजपूतों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। बताया गया कि राजपूत समाज किस तरह से भारत की अखंड संप्रभूता की रक्षा की। राजपूत समाज ने लगभग 1 हजार वर्ष तक अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा की। प्रवीण सिंह ने बताया कि यह बैठक क्षत्रिय समाज की वर्तमान की स्थिति पर चर्चा के लिए की गई थी। कहा कि क्षत्रिय समाज पूरे हिन्दुस्तान तथा हिंदुत्व की रक्षा अपने क्षत्रीयता के दम पर किया इसलिए...