गुड़गांव, मई 20 -- गुरुग्राम। भारतीय रोहिल्ला राजपूत क्षत्रिय संघ ट्रस्ट के वार्षिक चुनाव गुरुग्राम-मानेसर मार्ग पर एक होटल में मंगलवार को संपन्न हुआ। इसमें बृजमोहन रोहिल्ला ने बतौर चुनाव अधिकारी भाग लिया। संजय रोहिल्ला को ट्रस्ट का राष्ट्रीय अध्यक्ष और नितेश सिंह रोहिल्ला को राष्ट्रीय महासचिव चयनित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि ट्रस्ट देशभर में प्रसार किया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा रोहिल्ला समाज के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए ट्रस्ट की तरफ से प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर रमेश रोहिल्ला,अमरदीप रोहिल्ला,अशोक वेदी,मुकेश रोहिल्ला,मीनू रोहिल्ला, लक्ष्मीकांत, कमल कोकचा, प्रवीण कश्यप, हंस कुमार, धर्मेन्द्र पंवार, मदन लाल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष तान्या रोहिल्ला,अशोक रोहिल्ला, अजय रोहिल्ला, स...