देहरादून, जुलाई 9 -- राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल मकराना और राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अमित उचाना बुधवार को उत्तराखंड दौरे पर राजधानी देहरादून पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिष्ट गांव स्थित सन्नी फार्म्स में प्रियांशु सिंह और सचिन सेंगर के नेतृत्व में आयोजित संगठनात्मक बैठक में भाग लिया। इस दौरान त्रिभुवन सिंह को युवा राजपूत करणी सेना उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जो अब प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करेंगे। अध्यक्ष महिपाल मकराना ने कहा कि उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में युवाओं को संगठित कर संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। संगठन को मजबूत करने हेतु नवनियुक्त अध्यक्ष को सभी कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग मिलना चाहिए। इस मौके पर राजपूत करणी सेना उत्तराखंड के अध्यक्ष शक्ति सिंह, कुलभूषण सिंह राणा, विभु ठाकु...