फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- टूंडला, राजपूत करणी सेना द्वारा बलरामपुर बुलाने के आह्वान पर प्रदेश में करणी सेना से जुड़े पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट किया। देर रात कार्यक्रम में सैकड़ों साथियों सहित जिला अध्यक्ष राजपूत करणी सेना संजय सिंह परमार जाने की सूचना प्रशासन को मिलने पर रात्रि को उनके निजी निवास पचोखरा में पुलिस ने उनको होम अरेस्ट कर लिया। इसके अलावा अन्य जिला पदाधिकारियों को सम्बन्धित थाने की पुलिस द्वारा होम अरेस्ट किया। संजय सिंह परमार ने कहा कि हम संविधान का सम्मान करते हैं और सरकार के दिये दिशा निर्देश का पालन कर रहे हैं। होम अरेस्ट होने वाले करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष ऋतुराज सिंह, महामंत्री रघु धाकरे, शिवम तौमर, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे। सेवा भाव के रूप में मना जन्मदिन टूंडला, हिन्दुस्तान संवाद। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अ...