छपरा, सितम्बर 27 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजपूत उच्च विद्यालय छपरा में शनिवार को नए प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ. अनवारूल हक ने कार्यभार संभाला। पूर्व प्रभारी प्राचार्य मीना कुमारी को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया था। उनके निलंबन के बाद कनीय शिक्षक अशोक कुमार विद्यार्थी को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया था।इस नियुक्ति पर आपत्ति जताते हुए विद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ. अनवारूल हक ने डीईओ कार्यालय में आवेदन दिया था। आवेदन पर विचार के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) ने डॉ. हक को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त कर दिया। डॉ. अनवारूल हक के कार्यभार ग्रहण करने पर विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल रहा। उन्हें बधाई...