रांची, नवम्बर 30 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के डाक बंगला परिसर में शनिवार को क्षत्रिय गौरव सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रवीण सिंह ने राजपूत समाज के इतिहास, संघर्ष और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राजपूतों ने देश और समाज की सुरक्षा, संसाधनों के विकास और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने में सदियों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन आज समाज उपेक्षा और गलत छवि का शिकार बना हुआ है। इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा गया, समाज को संगठित होने की जरूरत: प्रवीण सिंह ने कहा कि स्वतंत्र झारखंड राज्य के निर्माण के दौरान भी राजपूत समाज का योगदान उल्लेखनीय रहा, लेकिन इसके बावजूद इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत कर समाज की छवि धूमिल की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में झारखंड में 16 अलग-अलग राजपू...