बक्सर, अक्टूबर 11 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर। राजपुर व बक्सर विधानसभा क्षेत्र के लिए शनिवार को नामांकन की प्रक्रिया नहीं हुई। परंतु प्रत्याशियों के फार्म बिक्री के लिए काउंटर खुले हुए थे। सदर सीट से एक भी एनआर नहीं कटा। वहीं राजपुर विधानसभा सीट से एक प्रत्याशी ने एनआर (आवेदन) कटा है। ऐसे में अब तब तक राजपुर विधानसभा से पांच प्रत्याशियों ने एनआर कटा लिया है। वहीं इस संबंध में सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां किसी भी तरह की समस्या आती है तो वहां से निदान करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही जो भी प्रत्याशी नामांकन करने के लिए आते है। वहां पहले अपना आवेदन चेक करा सकते है। जिससे नामांकन के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। साथ ही उनका आवेदन रद्द नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर एसडीओ अव...