देहरादून, मई 21 -- राजपुर रोड विधानसभा के डालनवाला मंडल अध्यक्ष पूनम शर्मा के नेतृत्व और विधायक खजान दास के मार्गदर्शन में भाजपा की तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा एमकेपी कॉलेज से कचहरी स्थित शहीद स्थल तक निकाली गई। जिसमें पूर्व सैनिक और आम जनमानस ने भाग लिया। विधायक खजान दास ने कहा कि पूरा देश हमारे वीर जवानों और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व पर गर्व कर रहा है। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य पराक्रम, समर्पण, ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता और राष्ट्रीय गौरव को जन जन तक पहुंचाना है। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में गौरव और राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर यात्रा निकाली जा रही है। शौर्य सम्मान यात्रा में पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, राष्ट्रीय महामंत्री म...