औरंगाबाद, अगस्त 2 -- नवीनगर, संवाद सूत्र। नवीनगर प्रखंड के राजपुर पंचायत के राजकीय कृत उच्च विद्यालय साया में शनिवार को करीब एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क, चहारदीवारी और सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर राजद विधायक विजय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक अमित कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि नवीनगर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक इंद्रजीत सिंह, पूर्व मुखिया संजय कुमार सिंह, ललन पासवान, शिक्षा प्रेमी वीरेंद्र सिंह, छोटू सिंह, विकास कुमार, विमलेश सिंह, सुरेश सिंह और मृत्युंजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्द...