बक्सर, अक्टूबर 10 -- पेज तीन के लिए ----- राजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि अलीगढ़ (यूपी) के सांसद सह बक्सर जिला विधानसभा प्रभारी सतीश कुमार भी गौतम शामिल हुये। कार्यक्रम की शुरूआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित एवं वंदेमातरम गीत के साथ हुई। कार्यक्रम में काफी संख्या में जुटे पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए सतीश कुमार गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मेरे जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को टिकट देकर लोकसभा मे तीन बार भेजने का काम किया। भाजपा हमेशा अपने कार्यकर्ताओं का ख्याल रखती है। उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव मे सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर तन-मन-धन से जुट जाने का...