बांका, जनवरी 29 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के बिशनपुर पंचायत के राजपुर गांव में मंगलवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी गांव में कैंप कर आम लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि शिविर में सांख्यिकी विभाग, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, एलएसबीए, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के काउंटर लगाए गए थे। इसमें कृषि विभाग में 39 आवेदन पड़े जिसमें 31 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया। पीएम आवास योजना में 110 आवेदन पड़े जिसमें दस आवेदन का निष्पादन किया गया। अन्य विभागों में भी लोगों ने आवेदन दिए जिसमें अधिकांश का निष्पादन कर दिया गया। अधिकारियों ने राजपुर एवं रामनगर गांव में बिजली, पानी आदि की समस्या के संबंध में जानकारी ली तथा इसके...