अमरोहा, दिसम्बर 30 -- हसनपुर। चोरों ने थाना सैद नगली क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी सोमपाल की परचून की दुकान से बीडी, मंडल, माचिस समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। जबकि नजदीक स्थित मंदिर के दान पात्र से रुपये चोरी कर लिए। पास के परिषदीय विद्यालय से मिड-डे-मील का सामान व पानी की टंकी से केबिल व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी गए कुल सामान की कीमत 50 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। थाने में तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...